Women Keep these things in mind while shopping at a hill station

गर्मियों में धपती धूप और उमस से राहत पाने के लिए लोग हिल स्टेशन का रुख करते हैं. यहां सुहावने मौसम का मजा लेते हैं. पहाड़ों का व्यू लेते हैं और नेचर का करीब से देखते हैं. लेकिन हिल स्टेशन का सफर केवल ठंडी हवाओं, खूबसूरत वादियों और ताजगी भरे मौसम का आनंद लेने तक सीमित नहीं होता, बल्कि वहां की लोकल मार्केट में खरीदारी करने का अपना ही एक अलग मजा होता है. पहाड़ों की गलियों में सजी दुकानों पर मिलने वाली हैंडलूम चीजे, हैंडीक्राफ्ट आइटम्स, ऊनी कपड़े, लोकल ज्वेलरी और हर्बल प्रोडक्ट्स महिलाओं को खासा आकर्षित करते हैं.

पर जहां एक ओर ये चीजें देखने में खूबसूरत और अनोखी होती हैं, वहीं कई बार टूरिस्ट को सही जानकारी न होने पर धोखे या ओवरप्राइसिंग का शिकार हो जाते हैं. ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखकर आप न सिर्फ अच्छी खरीदारी कर सकती हैं, बल्कि अपने पैसे और समय दोनों की बचत भी कर सकती हैं. आइए जानते हैं कि हिल स्टेशन पर शॉपिंग करते समय महिलाओं को किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.

1. लोकल चीजों की पहचान करें

हर हिल स्टेशन की अपनी एक खास पहचान होती है . जैसे शिमला की वूलन शॉल, मनाली की हैंडमेड ज्वेलरी, दार्जिलिंग की चाय या मसूरी के लकड़ी के शिल्प. खरीदारी से पहले रिसर्च करें कि वहां की local speciality क्या है, ताकि आप वही चीजें खरीदें जो सच में वहां की पहचान हैं.

2. मोलभाव करना न भूलें

हिल स्टेशन की दुकानों पर अक्सर टूरिस्ट को देखकर कीमतें बढ़ा दी जाती हैं. ऐसे में महिलाओं को चाहिए कि वे बिना झिझक के मोलभाव करें. ज्यादातर दुकानदार थोड़ा भाव कम करने को तैयार रहते हैं, खासकर अगर आप दो-तीन आइटम एक साथ ले रही हों.

3. नकद और डिजिटल पेमेंट दोनों रखें

कई छोटी दुकानों पर कार्ड या UPI पेमेंट की सुविधा नहीं होती. इसलिए थोड़ा कैश साथ रखना जरूरी है, लेकिन पूरी रकम कैश में न रखें. इससे आप धोखे या चोरी से भी बची रहेंगी.

4. ब्रांडेड और लोकल में फर्क समझें

कुछ दुकानदार लोकल आइटम को ब्रांडेड बताकर महंगे दाम वसूलते हैं. महिलाओं को चाहिए कि वे थोड़ा समय देकर चीजों की क्वालिटी जांचें और इंटरनेट पर दाम की तुलना करें, ताकि सही प्राइस पर सही चीज मिल सके.

5. अपने सामान की सुरक्षा का रखें ध्यान

लोकल मार्केट्स में भीड़-भाड़ ज्यादा होती है, जहां पर्स या बैग की चोरी की संभावना बनी रहती है. कोशिश करें कि बैग जिप वाला हो और उसे हमेशा सामने की ओर रखें. साथ ही, बहुत कीमती गहने पहनकर न जाएं.

6. खरीदारी की लिस्ट बनाएं

बिना लिस्ट के शॉपिंग करने से हम अक्सर जरूरत से ज्यादा खर्च कर बैठते हैं. इसलिए शॉपिंग पर निकलने से पहले एक छोटी-सी लिस्ट बना लें क्या चाहिए, कितनी मात्रा में, और बजट कितना है.

7. क्वालिटी को प्रायोरिटी दें

कई बार कुछ चीजे देखने में तो सुंदर लगती हैं, लेकिन टिकती नहीं. खासकर ऊनी कपड़े, ज्वेलरी या स्किन केयर प्रोडक्ट्स लेते समय उसकी क्वालिटी जांचें. अगर मुमकिन हो तो लोकल लोगों से राय लें.

Leave a Comment